शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

स्कूल वाला प्यार


पता नहीं क्या होता था
मन उसे देख ख़ुश होता था
दिल पे उसने जैसे मानो
अपने नाम की ढेरों पाई खींच दी
समझ तो कुछ ज्यादा नहीं पाया
हाँ पर उसके साथ ही सुकूँ आया

वो स्कूल का सच्चा प्यार 
मेरी आवारगी मेरा करार
न जाने क्यूँ तक़दीर रूठी एक दिन
जैसे सपनों की साइकिल टूटी एक दिन
बड़ा मनाया गुस्सा प्यार सब दिखाया
उसे नामंजूर था या विश्वास न आया

दूर हुए हम मरा बस मैं
उन अहसासों से चिढ़ा बस मैं
कोमल हृदय पर कुठाराघात था
मैंने क्या किया मेरा क्या पाप था

जवानी की दहलीज पार करते हुए
ज़ख्म कितने ही झेले सहते हुए
कोशिश भी की बहुत हद तक
उभर पाये उस दलदल से तब तक

तभी एक दिन उसका फोन आया
मैंने अपने आपको फिर वहीं पाया
मैंने अपने आपको फिर ....
#दीपक©✍

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें